Typography - टाइपोग्राफी?

Typography का एक अलग ही महत्व है इस designing की दुनिया में, यह design एक सालीखे से आसान बनाने में मदत करती है। Typography क्या होती है जानने से पहले एक सवाल

वैसे typography ये शब्द से आपके मन में कोन से खयाल आया?

Fonts यहीं खयाल में आया होगा ना, जमाने के हिसाब से तो यही सही है हमे यही जानना भी है। असल में typography का इस्तेमाल तो हम काफी वक्त से करते आ रहे है, जब से हमने लिखना शुरू किया तब से ही typography समझने की शुरुवात हम ने कर दी थी। अ

अभी तो हम यहाँ ये जान ने आए है, की fonts ka typography में महत्व कितना जादा है।

क्यों की आज के वक्त में graphic designing में आपको सब से ज़्यादा इस्तमाल तो fonts का ही करना होगा, इसीलिए ये भी जरूरी है की पता हो कि किस वक्त पर, किस type के fonts का इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा।

इसलिए typography की designing concept जान लेना जरूरी है। 

हमे typography समझने के लिए old fonts से new modern fonts की  journey क्यों  समझना होगा।

typography basic concepts में पहले आपको typography structure समझना होगा, चलिए जानते है की typography बनी कैसी होगी...


Typography basics in hindi

Post a Comment

Previous Post Next Post