Kerning का मतलब क्या होता है, typography में?

 K e r n i n g

आपने काफी बार देखा होगा न्यूज पेपर में या कोई magzine में
एक ही font का इस्तेमाल किया होता है, पर अगर ध्यान से देखा जाए तो पता चलेगा।

एक word के दो character में जो spacing होती है, उसे Kerning कहा जाता है
इस image se aapko समझ जाएगा,

learn about kerning in hindi

जैसे की आपने यहां देखा character और वे दो character में जो spacing होती है, उसमे जब बदलाव किया जाता है उसे हम kerning कहते है।

Kerning का उपोयग बेहत बार किया जाता है, जब पोस्टर डिजाइन, मैगजीन पर काम करना हो, या आदि ऐसे कोई काम।
या कभी words मे balance लाने की बात हो, तब kerning का इस्तेमाल करना काफी बेहतर होता है।

कभी कभी fonts में अगर सही spacing ना दिखाई दे तब भी kerning की जाती है, ताकि word में के हर एक character में balance आ पाए।

Kerning in typography


यहां example में आप देख सकते हो, की Improve के कैरेक्टर स्पेसिंग को बढ़ाया गया है और
उसके विपरित Yourself में कोई बदलाव नहीं है, तो यहां आप ने जाना होगा Improve में kerning की गई है।

Character spacing को ही Kerning कहा जाता है।

 

अगर छोटी सी बात को बेहतर सलीखे से सीखा जाए तो वो, सिख बन कर याद रह ही जाती है।
#must #know #terms #in #typography

Post a Comment

Previous Post Next Post