Serif fonts and Sans- serif fonts?

आपने देखा होगा कितना फर्क है दो शब्दो में जो मैने लिखे है, Serif और Sans-serif?

अगर आपको कम लफ्जो में समझना है दोनो में का फर्क क्या है, तो बस इतना ही,
Serif Fonts में आपको character बनावट में आपको एक मोड़ और sharpness देखने मिली होगी। इसी को serif fonts कहा जाता है।
उपर दी गई इमेज से आपको Sans-serif क्या fonts किस तरह के होते है, यह पता लग जाएगा। 
Sans का मतलब ही यही है, without serif यहां आपको character की बनावट के आखिर में कोई मोड़ देखने नही मिलेगा।

तो आपने जान लिया दोनो इमेज देख कर की, serif font और sans-serif में क्या अलग बात है।

क्यों serif fonts और sans-serif fonts होते है?
serif fonts
क्या ये सवाल आपको भी सोच रहे हो, तो आपको पता है ये serif fonts पुराने वक्त से इस्तमाल किए जा रहे है। हा उनकी बनावट ही ऐसी है कर के ही serif ko old font स्टाइल कहा जाता है।

sans-serif fonts 
देखने बाद आपको कैसा लगा, जैसे ये आजकल इस्तेमाल किए जाने वाले fonfs हो ऐसा ही ना, सही कहा ये font style को modern style भी कहा जाता है।
क्यों की यह minimal और clean होते है, जो paragraph को काफी आसान सालिखे से पढ़ें जा सकते है।

कुछ बातें जो...
serif typeface और sans-serif आज भी दोनो के मायने उतने ही मायने रखते है, typography में।

दोनो की एक अपनी अपनी जगह है, वक्त के हिसाब से डिजाइन में balance लाने के लिए दोनो का इस्तेमाल वक्त पर अपनी अपनी समझ से एक डिजाइनर करता है।

कोई design की सोच पर, अपनी सोच से जोड़ कर अगर कोई पुराने subject पर अगर कुछ design हो तो serif typeface का इस्तमाल किया जाता हैं।
या अगर modern design पर काम करना हो तो sans -serif का इस्तेमाल किया जाता है।

ऐसे हर कोई अपने तरीके से, और सही तरह से दोनो typeface का इस्तेमाल कर सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post